बेटा ही निकला हत्यारा, नशे में घर पहुंचने पर लगाई फटकार तो वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एसईसीएल की आदर्श नगर कॉलोनी में मां-बेटी की हत्या के मामले में बेटा ही हत्यारा निकला. नशे की हालत में उसने अपनी बहन और मां को मौत के घाट उतारा था. घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक स्क्वायड की मदद से इस गुत्थी को सुलझा लिया.

Chhattisgarh Crimes

पुलिस ने आरोपी मृतिका का बेटा 19 वर्षीय अमन दास को गिरफ्तार कर मौके से मिले सामानों की जब्ती की है. दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और नशे की हालत में वारदात को अंजाम देना बताया. उसे नशा की हालत में घर पहुंचने पर परिजनों ने फटकार लगाई थी, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

खून से लथपथ मिली थी मां-बेटी की लाश

डीएमक्यू टाइप मकान क्रमांक 16 में एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली थी. एसईसीएल कर्मी आरके दास रोज की तरह सुबह करीब 5-6 बजे ड्यूटी पर चले गए थे. इसके बाद सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया. काफी देर बाद भी दरवाजा खुला था और कोई आते-जाते दिखाई नहीं दिया तो पड़ोसियों को संदेह हुआ तो घर के अंदर जाकर देखा, वहां बाथरूम में मां और बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और आरके दास को सूचना दी थी.