महासमुंद शहर में बहेगी भक्ति रस की धारा श्रीमद् भागवत गीता के रसपान का उठाएंगे लाभ

Chhattisgarh Crimes

राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद

महासमुंद नगर में दिनांक 15 मार्च से हिमांशु कृष्ण भारद्वाज जी का भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है इस आयोजन में दिनांक 15 तारीख को 3:00 बजे दोपहर को भव्य कलश यात्रा निकलेगी जिसका शुभारंभ नगर की कुलदेवी मां महामाया के मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानीय मिनी स्टेडियम में समापन होगा।

इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख यजमान विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा है उन्होंने लोगों से मांग की है कि उपरोक्त कलश यात्रा में पुरुष सनातनी वस्त्र जैसे धोती कुर्ता पजामा कुर्ते में आए साथ ही महिलाएं लाल पीले या भगवा कलर के साड़ियां सलवार सूट में सम्मिलित होने का प्रयास करें उन्होंने यह भी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भगवत गीता कार्यक्रम का रसपान करें यूं तो बहुत समय से महासमुंद बड़े आयोजनों का छोटा शहर रहा है और यह आयोजन भी अपने आप में बहुत महत्व रखता है।

इस आयोजन की तैयारी के लिए विधायक एवं उनकी टीम लगातार लोगों से संपर्क कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को भगवत गीता कार्यक्रम में भगवत गीता का रसपान प्राप्त हो सके और पुण्य लाभ मिल सके इसी तारतम्य में शहर के आसपास के लगभग 15 से 20 गांव के लोगो के सम्मिलित होने की संभावना है।

Exit mobile version