भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और कुशासन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा – कांग्रेस अध्यक्ष

Chhattisgarh Crimes

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरी निकाय चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनादेश को शिरोधार्य करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी ताकत और एकजुटता से चुनाव लड़ा, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा बने रहे। पार्टी ने अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रक्रिया में सत्ता का दुरुपयोग किया।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पहले चुनाव टालने की कोशिश की, फिर तारीखों में बदलाव किया। चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी लगातार बदलाव किए गए—पहले मतदान बैलेट पेपर से कराने की घोषणा हुई, फिर इसे ईवीएम से कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतदान सुनिश्चित होने के बाद अध्यक्ष और पार्षदों के लिए मशीनों को जोड़ दिया गया, लेकिन वीवीपैट की व्यवस्था नहीं की गई, जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं, लेकिन किसी तरह मतदान संपन्न हुआ। भाजपा ने सत्ता और धनबल का दुरुपयोग कर चुनाव में जनता को प्रभावित करने के लिए शराब और अन्य सामग्रियों का वितरण किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन और पुलिस के माध्यम से प्रताड़ित किया गया, जबरन थानों में बंद रखा गया। बावजूद इसके, कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहे और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहे।

बैज ने कहा कि इन नतीजों से कांग्रेस निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं। प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी और भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी। उन्होंने कहा कि इस परिणाम से भाजपा सरकार के जनविरोधी फैसलों और भ्रष्टाचार की माफी नहीं हो जाती। एक साल में सरकार ने जो वादाखिलाफी की है, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार आज भी कटघरे में खड़ी है। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को लगातार सचेत करती रहेगी ताकि जनता से किए गए वादे केवल कागजों तक सीमित न रह जाएं।

Exit mobile version