टेस्ट ड्राइव के बहाने ट्रेक्टर ले भागा चोर, बीच रस्ते में डीजल ख़त्म…

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। ट्रैक्टर चोरी करने के चक्कर में उल्टा आरोपी को अपनी बाइक से भी हाथ धोना पड़ा. सीएसईबी पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर में जॉन डीयर कंपनी के ट्रैक्टर डीलर को उस समय झटका लगा जब उसका एक ट्रैक्टर कथित किसान लेकर भाग गया.

स्ट ड्राइव के बहाने ही उसने स्टेरिंग संभाली थी और मौका पाते ही वहां से चंपत हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज देखने के बाद कंपनी के लोग हरकत में आए और तत्काल पुलिस को जानकारी दी. इस दौरान बुधवारी बाजार के पास ट्रैक्टर को देखे जाने की खबर मिली. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में डीजल खत्म होने की वजह से शख्स उसे बीच में ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को चौकी लेकर आए. पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर चलाते हुए देख आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए.

Exit mobile version