सीएम हाउस में बैठकों का दौरा जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब है. पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में सीएम हाउस में आयोजित बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आज मेरे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीएम हाउस में बैठक हो रही है. सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी. पार्टी संबंधित चर्चा होगी. वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि 4 महीने में विधानसभा चुनाव है. सरकार जनहित के मुद्दे पर काम कर रही है. कुमारी सैलजा लगातार दौरा कर रही हैं. जोन स्तर पर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही. उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाओं समेत तमाम मुद्दो को लेकर जनता के बीच में हम जाएंगे. जिसके लिए सिलसिलेवार बैठको का दौर जारी है.

वहीं निगम मंडल में बदलाव की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके काम, उनके परफॉर्मेस देखेंगे. वो रहेंगे या नहीं वो मापदंड कांग्रेस की लीडरशिप तय करेगी. इसे लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस चर्चा से अनिभिज्ञता जाहिर की है.

भाजपा लोगों का विश्वास खो चुकी है- विकास उपाध्याय

पीएम मोदी के संभावित दौरे पर विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की नजर छत्तीसगढ़ पर है. उन्हें इसकी जानकारी हो गई है कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार नहीं बन पाएगी. भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की आपसी लड़ाई इतनी है कि वो एक साथ खड़े नहीं हो पा रहे हैं. भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, जनता उन्हें जान चुकी है. उन्होंने बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन अब लोगों का विश्वास खत्म हो चुका है. भाजपा को अब सफलता नहीं मिल पाएगी.

भाजपा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव को लेकर उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल तक भाजपा जनता के बीच में नहीं थी. जनता ने उन पर 15 साल भरोसा किया, वे जनता का विश्वास नहीं जीत पाए. चुनाव नजदीक है तो भाजपा के लोग अब मुद्दो की बात कर रहे हैं. ये चुनाव के समय में नाटक करने के लिए लोगों के बीच में जा रहे हैं.

Exit mobile version