सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से  गांव के ही युवक ने रास्ते में रोककर की मारपीट, फिर लैपटॉप तोड़ा और कैश लूटकर भाग निकला

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से लूट हो गई है। बताया गया कि इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर के गांव का ही रहना वाला एक युवक है। जिसने रास्ते में रोककर पहले पीड़ित के साथ मारपीट की। फिर बैग छीनकर उसका लैपटॉप तोड़ा। इसके बाद बैग में रखे 25 हजार रुपए नकद लेकर भाग निकला है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल डभरा ब्लॉक के बघौद सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ विकास महंत 29 अक्टूबर की रात करीब 8ः30 बजे समिति से घर कोटमी लौट रहा था। उसी दौरान कोटमी शराब दुकान के पास पहुंचा ही था कि उसी के गांव का लक्ष्मण सिदार ने उसका रास्ता रोक लिया और विवाद करने लगा। विवाद के बाद उसने विकास के साथ गाली गलौज की और मारपीट की। इसके बाद लक्ष्मण ने विकास से लैपटॉप वाला बैग छीना और अंदर रखे लैपटॉप को पटककर तोड़ा दिया। फिर बैग में ही रखे 25 हजार लेकर वह वहां से भाग निकला। विकास ने बताया कि वारदात के वक्त लक्ष्मण ने शराब पी रखी थी।

विकास महंत ने बताया कि उसके लैपटॉप में विभागीय जानकारी थी। साथ ही 25 हजार 576 रूपए भी किसानों के खाद-बीज की शासकीय रकम थी। जिसे उसे जिला सहकारी बैंक चंद्रपुर में जमा करना था। घटना के वक्त गांव के ही कुछ लोग मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने इस पूरी वारदात को देखा है। घटना के बाद पीड़ित ने 30 अक्टूबर को पूरे मामले की शिकायत थाने में की थी। इसके बाद 31 अक्टूबर को वह फिर से थाने आया था। मगर अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।