बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से अचंभित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो युवतियां कई युवकों के झुंड में से एक युवक को पीटती दिख रही हैं. युवतियों की बातों से ऐसा लगता है कि शायद युवक ने उन पर कोई कमेंट पास किया हो अथवा छेड़छाड़ की कोशिश की हो. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों युवतियां दबंगई स्टाइल में युवक का कॉलर पकड़कर जमकर पीटती दिख रही हैं.
ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक की बताई जा रही है. हालांकि इस मामले की कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है, जिसके चलते पुलिस ने वीडियो पर किसी भी तरह से कमेट करने से इनकार कर दिया. लेकिन यह वीडियो स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.