बैकुंठपुर। कोरिया में शादी से इनकार करने पर एक युवक को मां और बेटी ने मिलकर जिंदा जला दिया। पहले तो युवती ने दोस्ती की और फिर शादी का दबाव डालकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक ने मना किया तो उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुला। 7 दिन बाद गुरुवार को आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बैकुंठपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
बैकुंठपुर निवासी वेदप्रकाश गुप्ता (23) जली हुई हालत में 18 अगस्त को तलवापारा में मिला था। इस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, पर हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया गया। वहां कालड़ा बर्न अस्पताल में उपचार के दौरान 26 अगस्त को वेद प्रकाश की मौत हो गई। इसके बाद पिता वीरेंद्र गुप्ता बैकुंठपुर कोतवाली पहुंचे और बताया कि स्थानीय निवासी पूजा प्रधान और उसकी मां प्रमिला प्रधान ने उनके बेटे को जला कर मारा है।
इस पर कोतवाली पुलिस ने रायपुर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस से संपर्क कर मर्ग डायरी मंगवाई। डिटेल देखी गई तो उसमें वेद प्रकाश गुप्ता का मरने से पहले दिया गया स्टेटमेंट था। इसमें वेद प्रकाश ने बताया था कि पूजा प्रधान से उसकी पहले से दोस्ती थी। घटना वाले दिन पूजा ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया था। वहां उसकी मां भी थी। दोनों शादी का दबाव डालने लगीं और ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की। मना करने पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
इसके बाद पुलिस ने मां-बेटी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची तो पता चला कि वे घटना वाले दिन से ही भागी हुई हैं। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि मां-बेटी को तलवापारा इलाके में देखा गया है। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी पूजा प्रधान (21) और उसकी मां प्रमिला प्रधान (40) ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।