जशपुर। शारीरिक शोषण के बाद शादी से इंकार करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग थाने पहुंच गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के बाद युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बता दें कि पीड़िता ने बगीचा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी विकास चौहान का पहले से परिचय था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। 21 फरवरी 2020 को बोड़ापहरी मेला देखकर वापस आते समय आरोपी विकास चौहान ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़िता ने गर्भवती होने की बात आरोपी विकास को बताई और उससे विवाह करने का प्रस्ताव रखा लेकिन विकास चौहान ने विवाह करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना बगीचा मे रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना बगीचा में पॉस्को एक्ट के तहत विवेचना में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी विकास चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।