जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा के युवाओं ने पंचायत क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की सौ प्रतिशत उपस्थिती के बाद अब शिक्षकों के आने-जाने में रख रहे निगरानी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के युवाओं ने जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति के माध्यम से सैद्धांतिक तरीके से शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति एवं जरूरतमंदों को सहयोग कर पूरे राजापडा़व क्षेत्र मे पहचान बना चुके है। जिसका क्षेत्र भर में प्रशंसा भी हो रही है।

गंभीर बिमारी से पीड़ित जरूरतमंदो को ब्लड डोनेट,आर्थिक सहायता एवं आदिवासी मूलनिवासी के अमूल्य धरोहर संस्कृति को बचाने के लिए कृत संकल्पित युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ इसको चरितार्थ करते हुए सर्वप्रथम जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंचते है ऐसे बच्चों को चिन्हाकिंत करते हुए उनके पालको से संपर्क कर समझाईश देते हूए स्कूलों में 100% बच्चों की उपस्थिति हो इस पर बीते महीना से कार्य करते बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में सुनिश्चित कराकर अब पदस्थ शिक्षक स्कूल कितने बजे आते हैं कब घर जाते है। अवकाश में है तो स्वीकृति आवेदन है कि नहीं इस पर निगरानी एवं निरीक्षण प्रारंभ कर दिए हैं।

खासकर बहुत सारे शिक्षक खंड मुख्यालय मैनपुर से आना-जाना करते हैं। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं होने से वास्तविकता की जानकारी नहीं मिल पाती जिस पर संगठन के मुखिया फूलचंद मरकाम, अजय कुमार नेताम,रमेश मरकाम,रविद्र मरकाम,नंदलाल नागेश,कार्तिक राम नेताम,धनेंद्र सूर्यवंशी द्वारा स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के अनुपस्थिती होने से स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को प्रार्थना,स्कूल मे बिठाना एवं पढ़ाई लिखाई भी शिक्षक बनकर कराते हुए नजर आते हैं।जिनका हर समय ड्यूटी में तैनात रहने वाले शिक्षकों के द्वारा भूतबेड़ा के युवाओं ने जो कदम उठाए हैं। उनका स्वागत कर रहे हैं तो वही लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस संबंध में क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

भूतबेड़ा पंचायत के युवाओं के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की उपस्थिती एवं शिक्षकों के नियमित ड्यूटी पर पैनी नजर रखते हुए जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। शिक्षकों को भी समय पर स्कूल पहुंच अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारी को संज्ञान में लेने की जरूरत है।
संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला गरियाबंद

शिक्षा के महत्व को समझकर युवाओं ने आने वाले पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए जो कदम उठाया गया है।वह प्रशंसनीय है सारे शिक्षकों को भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हुए अविस्मणीय कार्य किया जाना चाहिए।
रामकृष्ण ध्रुव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर कार्यकारी अध्यक्ष

Exit mobile version