संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरी

परिवार के साथ घूमने गए थे, चोरों ने घर में घुसकर कैश और मोबाइल कर दिया पार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरी हो गई। इस मामले में मंदिरहसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है । यह घटना नवा रायपुर इलाके में हुई। डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने बड़े ही आसानी से अफसर के धर के अंदर घुसकर और कैश और मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया और फरार हो गए हैं।

जेआर भगत ने पुलिस से अपनी शिकायत में बताया है कि 15 अक्टूबर को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से वह रायपुर से भिलाई चले गए थे। नवा रायपुर के सेक्टर 17 में उन्हें एक सरकारी आवास मिला है। ए 1/38 नंबर के इस सरकारी आवास में ताला लगाकर भगत अपने परिवार के साथ भिलाई रवाना हो गए। मकान में अपने निजी स्टाफ को भी उन्होंने छुट्टी दे दी। अब जब लौटे तो मकान के गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और टूटा हुआ ताला भी वहीं पड़ा मिला। भगत ने देखा कि उनकी अलमारी का पल्ला भी खुला हुआ है और लॉकर से छेड़छाड़ की गई है। अलमारी के अंदर रखे 60 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे।

मकान के पिछले हिस्से का गेट भी तोड़ा गया था। इसके बाद उन्होंने मंदिरहसौद थाने में इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को आसपास के ही किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। नवा रायपुर का इलाका काफी सुनसान रहता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में चोरों ने इस सूने मकान की रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version