CG में आज और कल गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, दो दिनों के बाद 2 से 4 डिग्री गिरेगा पारा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ठंडी हवा से दिन सर्दभरा है. प्रदेश में आज और शनिवार को गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम के मुताबिक, दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री दंतेवाड़ा और सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम औरदक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तर तमिलनाडु तटों से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। वहीं मध्य ट्रोपोस्फेरिक पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ एक गर्त के रूप में इसके अक्ष के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है।

राजधानी में मौसम का अपडेट

राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.