सीएम जनदर्शन में एक समस्या ऐसी भी : ग्रामीण बोला- मेरी पत्नी गुम गई है सीएम साहब… ढुंढ़वा दीजिये

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग ऐसी समस्याएं भी लेकर पहुंच रहे हैं, जो सुनने में हास्यास्पद तो लगती हैं, लेकिन उनका समाधान स्थानीय स्तर पर क्यों नहीं निकला? यह भी सोचनीय विषय है। इसी तरह की एक समस्या लेकर पहु्ंचे राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नंदकिशोर। उन्होंने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताई। उन्होंने कहा कि, उनकी पत्नी पिछले छह माह से लापता है। पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कुछ खबर नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनकी बातों को सुनकर तत्काल राजनांदगांव के एसपी को फोन घुमाया और नंदकिशोर की पत्नी की खोज-खबर करने के निर्देश दिए हैं।

डोंगरिया के किसानों को फैक्ट्री की दूषित पानी से मिलेगी निजात

मुख्यमंत्री जनदर्शन में आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम डोंगरिया से किसान अपने आवेदन लेकर पहुंचे। किसानों ने बताया कि उनकी फसल अपोलो कंपनी के प्रदूषित पानी से खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल कंपनी के दूषित केमिकल की वजह से खराब हुई। फिर रबी की फसल भी दूषित केमिकल की वजह से खराब हो गई है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को कई बार मौखिक आग्रह किया गया लेकिन इस पर कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर बलौदाबाजार को तत्काल कार्रवाई कर किसानों को राहत दिलाने की निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा अविलंब इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।