
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज पंजीयन के बाद वैक्सीन लगवाने गए लोगों को अमान्य घोषित कर दिया। इसे लेकर कोटा स्थित टीकाकरण केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। टीका लगवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि सीजी टीका में पंजीयन करने के बाद भी टीका नहीं लगाया जा रहा है। वहीं कारण पूछने पर फिर से पंजीयन करने की बात कह रहे हैं।
इस बात पर केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी और लोगों के बीच जमकर बहस हुआ। स्वास्थ्य कर्मी की माने तो रविवार को हुए पंजीयन को तकनीकी समस्या के चलते अमान्य किया गया है। जिसके चलते आज फिर से लोगों को पंजीयन करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन के लिए सुबह से लाइन में लगे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तपती धूप में भी लोग वैक्सीन के लिए लाइन में लगे हुए है।।