
रायपुर। रायपुर के दो स्कूल के छात्रों के बीच गैंगवार का मामला सामने आया है। मंगलवार को होली क्रॉस स्कूल में परीक्षा देकर लौट रहे दो स्टूडेंट पर दूसरे स्कूल छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर था। दो लड़के एक ही लड़की से लव करते थे इसी को लेकर विवाद हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक कि होली क्रॉस स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा स्टूडेंट परीक्षा देकर घर जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के बाहर दूसरे स्कूल के लड़के आ गए और स्टूडेंट को घेर लिया। स्टूडेंट बचाव के लिए भागते रहा लेकिन दूसरे स्कूल के लड़कों ने रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए।
पहले पीटा फिर चाकू से किया वॉर
स्टूडेंट परीक्षा हॉल से बाहर निकला था, तभी स्कूल का छात्र स्टूडेंट का पीछा करता रहा। बीच रास्ते में रोककर पहले स्टूडेंट की पिटाई की फिर चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट को गले,पीठ,सिर और पैर पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट खतरे से बाहर है।
पहले भी हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक गर्लफ्रेंड को लेकर दो अगल अगल स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच विवाद पहले भी हुआ था। हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार दूसरे स्कूल के छात्रों ने होली क्रॉस के आठवी क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट पर हमला कर दिया । इसमें एक और छात्र घायल हो गया । वहू चाकू से हमला करने वाले लड़के फरार हो गए।
पुलिस कर रही कार्रवाई
पंडरी थाना के प्रभारी मनोज नायक ने बताया इस मामले में मारपीट करने वाले नाबालिग है । इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिन्होंने ने मारपीट कर चाकू बाजी की है उन लोगो की पतासाजी की जा रही है।