गरियाबंद गांधी मैदान में गोगपा व किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजापड़ाव क्षेत्र का होगा बड़ा आंदोलन

  • 9 मार्च को होने वाले आंदोलन को लेकर गांवो में चल रही है जोर-शोर से तैयारी

  • हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचेंगे गरियाबंद गांधी मैदान

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला इकाई गरियाबंद एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजापड़ाव क्षेत्र का एक ही तारीख 9 मार्च को संवैधानिक अधिकार का उचित क्रियान्वयन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गांधी मैदान गरियाबंद में आयोजित होगा जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।जिसकी तैयारी क्षेत्र के गाँवो मे जोर-शोर से चल रही है।

गोगपा के जिला अध्यक्ष टीकम सिंह नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व बफर एवं कोर जोन के रहवासियो को वर्षों से शासन प्रशासन के द्वारा वंचित रखते हुए बेवजह आदिवासियों को वन विभाग के द्वारा वनों से खदेडा़ जा रहा है। पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में निवास रत लोगों के मसीहा,रक्षक महामहिम राज्यपाल के द्वारा भी इस मामले में गुहार लगाने के बाद कोई संज्ञान में नहीं लिया गया है। इससे आहत होकर अपने संवैधानिक हक के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।जहां हजारों की संख्या में क्षेत्र के आदिवासी मूलनिवासी शामिल होंगे।

वही किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजापड़ाव क्षेत्र के मुखिया अर्जुन सिंह नायक ने बताया कि वर्षों से बुनियादी मांगों को लेकर सैद्धांतिक तरीके से आंदोलन रत होने के बावजूद भी आज तक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर और कोर जोन के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इन्हीं मामलों को लेकर 9 मार्च को आंदोलन रत रहेंगे। जिसकी तैयारी क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही है। हजारों की संख्या में गांधी मैदान गरियाबंद में शोषित पीड़ित वंचित सामुदायिक जुटेंगे। जिसकी जानकारी कलेक्टर गरियाबंद को दे दी गई है।

Chhattisgarh Crimes