रायपुर. छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत में अच्छी ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों की जरुरत पड़ रही है. कल से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज, माना में 10 डिग्री, बलरामपुर में 5 डिग्री तक तापमान पहुंचा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 छत्तीसगढ़ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है, कुछ स्थानों पर 1-2°C की मामूली वृद्धि हो सकती है. गुरुवार को सबसे ज्यादा 30.4 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया है. वहीं बलरामपुर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती परिसंचरण ईरान के मध्य भागों पर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है, तथा ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो अक्षांश 25°N के उत्तर में देशांतर 54°E के साथ चल रही है.
राजधानी में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर के लिए मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है.