महिला चोर गिरोह सक्रिय, तीन घरों से मोबाइल व लैपटाप पार, सीसी कैमरे से सामने आई तस्वीर

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। शहर में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, इनके द्वारा अभी तक चोरी की तीन घटनाएं कारित की गई है। सबसे मजेदार बात है कि सुबह-सुबह ही घरों में घुसकर चोरी की जा रही है। पकड़े जाने की आशंका पर खुद को भिखारी बता भीख मांगने लगती हैं। पूर्व गांधीनगर क्षेत्र में महिलाओं द्वारा एक घर से मोबाईल चोरी करने की घटना सामने आने के बाद अब बौरीपारा में भी एक घर में घुसकर महिलाओं द्वारा लैपटाप व पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है।

शिवधारी कालोनी में भी इन्हीं महिलाओं द्वारा एक घर से मोबाइल चोरी की गई है लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से इनका फुटेज प्राप्त किया है चोरी की घटनाओं में इन संदिग्ध महिलाओं की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की उम्मीद की है। पुलिस ने सीसी कैमरे की तस्वीर के आधार पर लोगों से आग्रह किया है कि इन महिलाओं के कहीं नजर आने पर उन्हें भीख ना दें और तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें पकड़कर पूछताछ की जा सके।

जानकारी के अनुसार बौरीपारा निवासी पवन कुमार लोहिया भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। 15 अक्टूबर को सुबह सात बजे के करीब वे परिवार के साथ उपर के माले में थे। इसी दौरान उनके घर से उनका लैपटाप व पर्स चोरी हो गया। सामान नहीं मिलने व चोरी होने की शंका पर जब उन्होंने पड़ोस में लगा सीसी कैमरा देखा तो उसमें तो उसमें दो महिलाएं सुबह उनके घर में घुसते व सामान लेकर निकलते दिखी।

इसी प्रकार से सुभाषनगर निवासी शुभम दास के घर से भी 16 अक्टूबर की सुबह महिलाओं द्वारा घर में घुसकर उसका मोबाईल चोरी कर लिया गया था उक्त घटना में शामिल महिलाएं भी सीसी कैमरे में नजर आई थी। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर लिया गया है। सीसी कैमरे में नजर आ रही दो महिलाओं में से एक ने साड़ी पहन रखी है और दूसरे ने सलवार कुर्ता तथा एक महिला ने अपने गोद में बच्चे को पकड़ रखा है।

इन महिलाओं की खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी कि मंगलवार की शाम शिवधारी कॉलोनी में भी एक घर से मोबाइल चोरी की घटना हो गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों को महिलाओं की खोजबीन में लगाया गया है लेकिन अभी तक इनका पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version