भाटागांव स्थित गंगा स्टील इंडस्ट्री में बीती रात 4 लाख नकदी ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित गंगा स्टील इंडस्ट्री में बीती रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई है। सर्द ठंडी रात में चोर फैक्ट्री तक पहुंचे, इसके बाद शटर तोड़कर फैक्ट्री के भीतर दाखिल हो गए।

अज्ञात चोर ने सीधे फैक्ट्री के भीतर उस जगह पर हाथ मारा, जहां नगदी मिलने की संभावना थी। आखिरकार चोर को उसमें कामयाबी भी मिल गई और उसने करीब 4 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोर ने अभिषेक अग्रवाल की फैक्ट्री को निशाना बनाया है।

शटर का ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुआ और वहां से नगदी करीब 4 लाख रुपए लेकर भाग निकला। इस मामले की शिकायत पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version