रानी दुर्गावती के अतुल्य बलिदान का यह देश सदैव ऋणी रहेगा : संजय नेताम

Chhattisgarh Crimes

कोकड़ी में मनाई गई रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वावधान में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस ग्राम कोकड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खामसिंह मरकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि दैनिक मंडावी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र, सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों के द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की गई।

Chhattisgarh Crimes

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने उनकी साहस और वीरता का बखान कर उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि वीरांगना दुर्गावती ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर किए और अपने शौर्य व साहस से वीरता की नई इबारत लिखी, उनका अतुल्य बलिदान का यह देश सदा ऋणी रहेगा।

अध्यक्षता कर रहे खामसिंह मरकाम ने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। इनके संघर्षों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उसे सिर्फ आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश की महान नायिका बताया।

कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर ध्रुव ने तथा आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच सखाराम मरकाम ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा, कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, फूलचंद मरकाम संरक्षक युवा संगठन भूतबेड़ा,श्रीराम मरकाम जनपद सदस्य प्रतिनिधि,श्यामा मरकाम,मनाराम मरकाम,तिहारु राम पद्माकर,चंद्रपाल पुजारी,सरजू नेताम,रनसाय मरकाम,सतनामी मरकाम,बुध्धु मंडावी,नरेश मंडावी, कार्तिक नेताम,अनिल नेताम,अजय मरकाम,संजीत नेताम,मनोज नेताम,सखाराम मंडावी,शमरीला मरकाम,लख्मी बाई मरकाम,मंगली बाई नेताम,कुमारी बाई मरकाम,कृष्णा बाई मंडावी,रनई बाई नेताम,आशूलाल मरकाम,मालेश्वर मरकाम,मेघनाथ मरकाम,मनोज नेताम,डीमेंश नेताम,जगदेव नेताम,हेमप्रकाश मरकाम,कुम्हारु ध्रुव, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।

Chhattisgarh Crimes