रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों का एक-एक दाना खरीदे जाने के वादे को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आंदोलन का नेतृत्व किया।
उन्होंने ट्विटर पर आंदोलन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नूर की एक किरण जुल्मत पर भारी होगी, रात इनकी ही सही, सुबह हमारी ही होगी’। किसानों से किए गए हर विश्वासघात का जवाब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से अन्नदाता ही लेंगे। किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो यह लड़ाई और तेज होगी।