छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लेने वालों को नहीं पड़ेगी सर्टिफिकेट की जरूरत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। पहले चरण मैं कोरोना वारियर्स, दूसरे चरण में सीनियर सिटीजन के बाद अब 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ देशव्यापी इस अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ACS रेणुजी पिल्लै ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर वैक्सीनेशन के व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

वैक्सीनेशन में कुछ दस्तावेजी सरलता के निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके तहत अब कोविड 19 के टीकाकरण के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। अभी तक वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को प्रपत्र पर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने पर ही टीकाकरण किया जाता था, लेकिन अब उसमें छूट दे दी गयी है।

पत्र में भारत सरकार की तरफ से जनसंख्या के आधार पर लक्षण की गणना कर 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की संख्या पत्र लंलग्न किया गया है, जिसके तहत जिलेवार कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या की जानकारी दी गयी है। छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से ज्यादा लोगों की संख्या कुल जनखंख्या का 20 प्रतिशत है। संख्या के मुताबिक रायपुर में सर्वाधिक 5 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा, जबकि दूसरे नंबर पर बिलासपुर में 5 लाख 01 हजार लोगों का टीकारकरण होगी। दुर्ग में 3 लाख 65 हजार, जांजगीर में 3.56 लाख, रायगढ़ में 3 लाख 6 हजार , राजनांदगांव में 3 लाख 50 हजार के करीब लोगों को कोरोना का वेक्सीन लगाया जायेगा।