नकली सोना को असली बताकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

तिल्दा-नेवरा। नकली सोना को असली बताकर ठगी करने वाले तीन आरोपी को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, तिल्दा से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम किरना निवासी सोनी के गांव में कपड़े की दुकान है। इसके साथ ही होमेश चांदी के जेवर भी बेचते हैं। 2 जून की सुबह 9 बजे होमेश को 8260643316 नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने होमेश को बताया कि खुदाई में उसे सोना मिला है जिसे वह बेचना चाहता है।

होमेश ने अपनी बात को टालते हुए कॉल काट दिया। इसके बाद 8 को फिर उसी व्यक्ति ने होमेश को कॉल किया और कहा कि आप पहले सोने के जेवर को देख लेवे शुद्ध सोना होने का विश्वास दिलाकर उसे अपने झांसे में ले गए और तिल्दा स्टेशन चौक के एक होटल पर कॉल किया। कुछ देर में ही होमश सोनी उनकी बताई गई बातों पर पहुंच गए, दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उस अज्ञात ने जेब में रखे सोने का हार निकालकर उनके हाथ में दे दिया। जिसे देख विश्वास हो गया कि सोना असली है, लेकिन वह पैसा लेकर नहीं आया था इसलिए उसने हार वापस कर दिया।

इसके बाद 10 जून को एक नया मोबाइल नंबर 7205849781 से होमेश सोनी को कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह हार लेकर तिल्दा स्टेशन चौक पर उसी होटल में पहुंचे हैं, उमेश ने बिना देर किए रुपये लेकर तिल्दा आ गए। इस बार वह अज्ञात व्यक्ति के साथ एक और व्यक्ति था, जो उसने अपने भाई को बताया कि वह उसे होटल से कुछ दूर ले गया और विशाल को सोने का हार उसे दे दिया। हार लेने के बाद होमेश ने दोनों लोगों को 4 लाख 18 हजार रुपये दिए। इसके बाद दोनों वहां से निकल गए। लेकिन जब होमेश ने हार की जांच की तो उसे पता चला की हार नकली है और उसके साथ ठगी हुई है।

खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर तिल्दा थाने भेजें और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। दर्ज होने के तुरंत बाद थाना चार्ज सुदर्शन ध्रुव ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को दी। इसके बाद टीआई सुदर्शन ध्रुव टीम के साथ तलाशी शुरू कर दी। कई लोगों से पूछताछ में भी की सटीक पुलिस रहस्य तक पहुचने में सफलता मिली।

Ñऔर पुलिस ने तीन हीरालाल यादव पिता कार्तिक यादव उम्र 27 साल निवासी चरौदा, सेवाराम सोलंकी पिता देवी दयाल सोलंकी उम्र 46 साल निवासी चरौदा और नारायण दास पिता शिवलाल दास उम्र 28 साल निवासी चरौदा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने डाटासेट के पास से 4 लाख 15 हजार नकद बरामद कर लेना हार, मोबाइल और एक बाइक को जप्त की है।