तीन सटोरिए पकड़ाए, एक करोड़ का सट्टा पट्टी समेत 40 हजार नगद और कार बरामद

Chhattisgarh Crimes

बस्तर। शहर में आईपीएल में सट्टा लगाते तीन सटोरियों पर कार्यवाही की गई। मौके पर 40250/-रुपए, 03 नग मोबाईल एवं हुंडई वरना कार बरामद किया गया।थाना कोतवाली जगदलपुर की सट्टे पर की कार्यवाही गई। सटोरिया फिरोज खान, मतिन कुरैशी व योगेश यादव पर की कार्यवाही गई। मौके पर एक करोड़ का सट्टा पट्टी बरामद की गई है।

पूरा मामला इस प्रकार है की 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिनाका मॉल के सामने किकेट आईपीएल 20-20 मैच में कुछ ग्राहको को मोबाईल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक नागेश्वरी नरेटी हमराह स्टाफ आर0क0 1067 बबलू ठाकुर, आर0क0 1129 भुपेन्द्र नेताम, आर0क0 1107 तरुण पटेल, आर0क0 1094 रवि, आर0क0 1123 यात्री प्रसाद तारम सरकार व पेट्रोलिंग पार्टी व आरक्षक मौसम गुप्ता, लोमेश दीवान, व दीपक कुमार सायबर सेल की टीम तैयार की गई एवं बिनाका मॉल के सामने दबिश दिया जहाँ पर हुंडई वरना कार सफेद रंग जिसमें 03 लोग मोबाईल से आईपीएल मैच देख कर फोन के माध्यम से रुपए पैसे का हिसाब कर सट्टा पट्टी लिख रहे थे और फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर रकम लगवा रहे थे और सट्टा पट्टी मौके पर लिख रहे थे पुछताछ करने पर अपना नाम 1. फिरोज खान उर्फ राजा पिता नासिर खान नि0 ईतवारी बाजार जगदलपुर 2. मतिन कुरैशी पिता स्व० मोबिन कुरैशी नि० मोती तालाब पारा जगदलपुर व 3. योगेश यादव पिता अरुण कुमार यादव नि हिकमीपारा जगदलपुर का होना बताया।

मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से नगदी रकम 40250/-रुपए. 03 नग मोबाईल, एक हुंडई वरना सफेद रंग कार, 01 नग नीला डॉट पेन एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया है।आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी-1, फिरोज खान उर्फ राजा पिता नासिर खान नि ईतवारी बाजार जगदलपुर 2 मतिन कुरैशी पिता स्व० मोबिन कुरैशी नि मोती तालाब पारा जगदलपुर व 3. योगेश यादव पिता अरूण कुमार यादव नि० हिकमीपारा जगदलपुर ।

बरामद- नगदी रकम 40250/-रुपए, 03 नग मोबाईल, एक हुंडई वरना सफेद रंग कार 01 नग नीला डॉट पेन, एक करोड का सट्टा पट्टी बरामद किया गया।