बीजेपी ने कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसदों को बताया लापता, कांग्रेस ने किया पलटवार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसदों पर निशाना साधा है। गुरुवार को बीजेपी में अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने तीनों सांसदों के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है कि, छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद लापता हैं। जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं। किसी को मिले तो राजीव भवन रायपुर में संपर्क करें।

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं भाजपा के इस पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP के खिलाफ पूरे प्रदेश में वातावरण बना है और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नये-नये प्रपंच रचती है. कांग्रेस के तीन सांसद कहां लापता है, ये सवाल उठा रहे हैं. तीनों सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज लगातार उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार की नाक में दम किए हुए हैं. लापता पोस्टर जारी करने के बजाए, बीजेपी ये बताए कि नौ महीने में प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे खस्ता हो गई.

Exit mobile version