मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों की मौत

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के ढोलकला और पेड़ापाल की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया. घटना स्थल से हथियार और भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद हुए हैं. मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त इनामी नक्सली के रूप में की गई.

थाना फरसपाल एवं ग्राम फुलगट्टा जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में 15 जुलाई को माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाने की नियत से जमा होने की सूचना मिली. इस सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा का बल सर्चिंग के लिए रवाना हुई. गश्त के दौरान ढोलकाल के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फयरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में नक्सली पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सघन सर्च करने पर तीन पुरूष माओवादी का शव बरामद हुए. इसके साथ ही एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक भरमार बंदूक, आईईडी, 5 पिटू एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समाग्री बरामद किया गया.

Exit mobile version