वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने सुखरीडबरी में मनाया गया वन महोत्सव

एक बड़ा पेड़ हर दिन 230 लीटर प्राणवायु वातावरण में छोड़ता है जो सात लोगों के लिए पर्याप्त है

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम सुखरीडबरी में वनों के बारे जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम वन विभाग बागबाहरा के द्वारा ग्राम सुखरीडबरी के शासकीय स्कूल में किया गया था। सुखरीडबरी में आयोजित यह वन महोत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होना था। किंतु अत्यन्तावश्यक कारणों से श्री यादव की अनुपस्थिति रही जिसके चलते श्री यादव ने महेंद्र चन्द्राकर ,उपाध्यक्ष राज्य कृषक कल्याण परिषद को अपने प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में भेजा जिनके मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद ने की। विशेष अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,एल्डरमैन विष्णु महानंद, कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल, एल्डरमैन नवनीत सलूजा व गोकुल साहू प्रमुख रूप से विराजमान रहे।

अतिथि स्वागत कार्यक्रम के पश्चात वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा के शासकीय स्कूल परिसर में आम, जाम, अशोक, कटहल, नीम, मुनगा, पीपल, आंवला सहित फलदार एवं छायादार 500 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के ही दौरान कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बँधापार में भालू के हमले से जनहानि होने के कारण कोन्दी बाई टंडन को 5 लाख 74 हजार रुपये का चेक वन विभाग के द्वारा अतिथियों के हाथों सौंपा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। पेड़ हमारे जीवन दाता है ,स्वयं विष पीकर अमृत बरसाते है। पेड़ हमें जीवन प्रदान करने वाली आक्सिजन प्रदान करते है, इनके बिना मनुष्य का जीवन असम्भव है। इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिये। अध्यक्ष पद पर आसीन ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सनातन संस्कृति में वृक्ष को देवता का दर्जा दिया है। इसके बिना पृथ्वी पर जीवन असम्भव है।मनुष्य के साथ साथ पृथ्वी पर जीव जंतु भी पेड़ों पर निर्भर है। पेड़ हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण है जितनी कि हमारी सांसे। विशेष अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा हर व्यक्ति से पेड़ लगाने की अपील की, उन्होंने हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ हर वर्ष लगाने के लिए संकल्पित किया।

गणेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कहर ने मानवजाति को पर्यावरण की अहमियत इंसानों और पर्यावरण के बीच हमने यह अहसास कर लिया कि हमारे जीवन मे आक्सीजन की कितनी जरूरत है। प्रकृति हमारे आॅक्सीजन की आपूर्ति वृक्षों से करती रही है। वनों का छीजन और वातावरण की उपेक्षा ही कैरोना जैसी महामारी का बड़ा कारण है। इसलिए हम सभी लोगों को जरूर अपने घरों में पेड़ लगाना चाहिये। पेड़ लगाने से ही पृथ्वी,हमारा देश प्रदूषण मुक्त होगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चन्द्राकर ने वन महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष हमारे वंशज है। वनों से हमारा जीवन जुड़ा हुआ है। इसलिए जीवन को बचाने के साथ-साथ अपने समाज की धरोहर की रक्षा के लिए वृक्ष वंशज को बचाना भी जरूरी है। श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि एक बड़ा पेड़ हर दिन 230 लीटर आक्सीजन वातावरण में छोड़ता है जो सात लोगों के लिए पर्याप्त है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जीवन काल में 10 वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करना भी पर्यावरण के लिए आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य खिलेश्वरी साहू, जनपद सदस्य मंगलू राम ठाकुर, एल्डरमैन राहुल सलूजा, राजेश सोनी, बी आर मांझी, एल्डरमैन देवेश साहू, गिरीश पटेल, बड़ा खान, युवा कांग्रेस खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष उत्तम राणा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष खोमेश साहू, ग्रामीण सचिव गोकुल साहू, सरपंच देवनारायण महोबिया, स्कूल समिति अध्यक्ष कमल चक्रधारी, घासीराम यादव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनंजय साहू , डायमंड साहू, उपसरपंच छन्नू राम साहू, विधायक प्रतिनिधि हबेलाल यादव, शुभम बाघ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन व वन विभाग रेंजर विकास कुमार चंद्राकर सहित स्टाफ विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा बागबाहरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोवाची, विद्यालय के प्राचार्य में गुरु जन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा मोतीलाल साहू, नरेन्द्र चन्द्राकर, कमल नारायण नामदेव, मनोज यादव, योगेश कन्नौजे, रामपुरी गोस्वामी, ललित यादव, भुनेश्वर तिवारी, लोकेन्द्र आवेड़े, चुकेश्वर ध्रव, उदयनाथ डडसेना, कार्यक्रम को संचालन पवन चन्द्राकर, आभार प्रदर्शन वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चन्द्राकर ने किया।

Exit mobile version