भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 लोगों मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अब भी 50-60 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं. इस इमारत में क्षमता से ज्यादा लोग रहने के कारण नगरपालिका ने नोटिस भी दिया था. इसके बावजूद इमारत खाली नहीं किया गया. जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया. बताया जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया.

ठाणे नगर निगम के पीआरओ ने घटना के बारे में बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने ठाणे के भिवंडी में इमारत ढहने के स्थल पर मलबे के नीचे से एक बच्चे को बचाया.

पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की पांच मंजिला इमारत गिरने से 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई थी. वो इमारत पुरानी नहीं थी. तालाब किनारे बनी वो इमारत महज दस साल पुरानी थी.

Exit mobile version