टीकमगढ़ में मानव तस्करी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesटीकमगढ़ में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। बलरामपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि गांव के रिश्ते में लगने वाले चाचा रामजन्म शर्मा ने सुनील घोष के माध्यम से उसे डेढ़ लाख रुपए में राजेश घोष नाम के शख्स को बेच दिया।

एक साल पहले राजेश घोष ने मंदिर में महिला से शादी की थी। राजेश दिगौड़ा थाना क्षेत्र के सेराई गांव का रहने वाला है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति उस पर अवैध धंधा करने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर वह मारपीट भी करता है।

कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर राजेश घोष के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मानव तस्करी के आरोपों की भी जांच कर रही है। जांच में यदि तथ्य सामने आते हैं तो इस संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version