मुख्यमंत्री को आभार जताने के लिए पंचायत सचिव बहनों ने भेजा रक्षा सूत्र

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिला के पंचायत सचिव बहनों ने दो वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात समस्त सचिवों को शासकीयकरण किए जानें की मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सहमति को स्मरण कराने व आभार प्रगट करने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र (राखी) भेजा हैं । इस अनोखी पहल को प्रदेश पंचायत सचिव संघ के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तुलसी साहु एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण साहु के नेतृत्व मे शुरू किया गया है।

उन्होने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर प्रत्येक जिला से प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के नाम से रक्षा सुत्र (राखी) के साथ शुभकामनाएँ पत्र भेजने की पहल किया है। जिसमे प्रत्येक जिले से सचिव बहनो को जिला प्रभारी का पद सौपते हुये दायित्व दिया गया है। इस अनोखी पहल का मुख्य उद्देश्य मुख्यमन्त्री द्वारा दिसम्बर 2021 मे 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात समस्त सचिवो का शासकीयकरण करने हेतु सहमति दिया गया है ।इस मांग को स्मरण करवाना तथा आभार प्रकट करना है। जिसमे गरियाबन्द ब्लाक से 4 ,देवभोग से 3 ,मैनपुर से 5 ,छुरा से 14 एवं फ़िन्गेश्वर ब्लाक सचिव संघ से 7 कुल 33 रक्षा सुत्र भेजा जा रहा है ।जिसमे प्रान्ताध्यक्ष द्वारा जिला गरियाबन्द से जिला प्रभारी निशा पटेल को नियुक्त किया गया उनके साथ शुभांगी उपाध्याय, चन्द्रिका नेताम, बिंदु टन्डन लताबाई,उमा दीवान द्वारा सामुहिक रुप से रक्षा सुत्र पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया गया है।