छत्तीसगढ़ में आज 15,804 नए कोरोना मरीज, 191 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में गुरुवार को 15 हजार 804 केस सामने आए हैं. जबकि 191 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 15 हजार 3 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 87 हजार 484 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 8 हजार 312 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 17 हजार 910 है. जबकि आज 61 हजार 6 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

 

Exit mobile version