युगांतर पब्लिक स्कूल में आज फिर मिले 8 शिक्षक और उनके परिजन कोरोना संक्रमित, स्कूल को बंद करने का आदेश

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में स्कूल खुलने से पहले ही जिले के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को 2 बच्चे समेत 11 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उसके बाद आज गुरुवार को भी 8 शिक्षक और उनके परिजन संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मिले सभी स्टॉफ होम आइसोलेशन में है. इसके साथ ही स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले के युगांतर पब्लिक स्कूल की, जहां सोमवार (15 फरवरी) यानी जिस दिन स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया था. उसी दिन स्कूल ना खोलकर पहले वहां के कुछ स्टॉफ का एंटीजेन टेस्ट कराया गया था. जिसमें से एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बुधवार को 11 स्टॉफ भी संक्रमित मिले. कैंपस में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

इसी वजह से आज गुरुवार को स्कूल कैंपस में मौजूद 70 स्टॉफ का एंटीजेन टेस्ट कराया गया. जिनमें से 8 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनका दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इस तरह स्कूल कैंपस से 20 स्टॉफ संक्रमित मिले है. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

राजनांदगांव सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने बताया कि अभी युगांतर स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए है. वहां संक्रमित मिले स्टॉफ को क्वारेंनटाइन किया गया है. सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनका समय-समय पर चेकअप किया जाएगा. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है, उनका दोबारा जांच होगा.

Exit mobile version