रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए वैट घटाने की तैयारी कर रही है। भूपेश कैबिनेट की सोमवार को होने वाली बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी का निर्णय लिया जा सकता है। इससे दोनों ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतें छत्तीसगढ़ में भी कम हो जाएंगी।
बैठक में पेट्रोल-डीजल के वैट कम करने, सौ फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के साथ धान खरीदी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होने के बाद फैसला आने की उम्मीद है।