टूलकिट मामला: हाईकोर्ट में आज डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा की याचिकाओं पर होगी सुनवाई

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। टूलकिट मामले में सिविल लाईंस में दर्ज FIR को रद्द करने की माँग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर याचिकाओं को पेश किया है।

विदित हो कि टूलकिट को ट्वीटर पर डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा ने उसे शेयर किया और टिप्पणी लिखी। इस पर कांग्रेस हमलावर हो गई और टूलकिट को लेकर किए गए ट्वीट पर सिविल लाईंस थाने में ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज करा दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस FIR को शून्य/रद्द करने की माँग की गई है। जस्टिस नरेंद्र व्यास इन याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।

Exit mobile version