उदन्ती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की खूबसूरती देखने इटली से गरियाबंद पहुंचे पर्यटक

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती वन एवं वन्य प्राणियो की सुरक्षा पर लगातार पैनी नजर रख पूरे टाइगर रिजर्व को खूबसूरती देने वाले ईमानदार ऑफिसर उपनिदेशक वरुण जैन को श्रेय जाता है। जिसके फलस्वरुप पिछले कुछ समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में पर्यटको में काफ़ी तेजी आई है। यहांँ की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग लगातार पहुंच रहे है।टाइगर रिज़र्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रहे है।

Chhattisgarh Crimes

विदेशी पर्यटक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के खूबसूरती देखने के लिए सात समुंदर पार गरियाबंद जिला पहुंचे जहाँ अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमे 4 इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।

यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों,जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पर्यटको ने कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधता,आदिवासियो के जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।

Chhattisgarh Crimes