ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. लवन चौकी के अंतर्गत ग्राम लाहोद और मुंडा के बीच लकडी से भरे ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल ईलाज के लिए भेजा गया. घायल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार यातायात टीआई, कसडोल टीआई एसडीओपी सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को ईलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया.

वही प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई. लकडी से भरे ट्रेक्टर ग्राम कारी से आ रही थी. इसी बीच हादसा हो गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे है. लवन पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

Exit mobile version