ट्रैक्टर पलटी, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

ओड़गी। क्षेत्र में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, सोमवार सुबह सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में प्राथमिक शाला रामगढ़ के समीप ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुर निवासी सोमार साय राजवाडे़ पिता अमरसाय उम्र 40 वर्ष अपने ट्रैक्टर को लेकर करीब सुबह 4.30 बजे खेत जोताई करने जा रहा था उसके साथ गांव का ही अर्जुन पंडो पिता जगसाय उम्र 42 वर्ष भी बैठा हुआ था। ट्रैक्टर जैसे ही प्राथमिक शाला रामगढ़ के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों टैक्टर के सामने वाले भाग में दब गए दबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई जिससे गांव व परिवार में चीख पुकार मच गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर थाना ओड़गी की पुलिस पहुंच गई , पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

Exit mobile version