मिट्टी धंसने से मलबे में दबे 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के उरगा थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. नदी किनारे मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के शव को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे. इसमें दो सगी बहन थी. जबकि एक अन्य बच्ची उनके परिवार की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कतबितला गांव की है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था. रेत निकाल ले जाने की वजह से टीला बन गया था. नजदीक में बच्चे खेल रहे थे और अचानक टीला भरभरा कर उन पर गिर गया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे. इसमें दो सगी बहन थी.जबकि एक अन्य बच्ची उनके परिवार की थी.

वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है वहाँ से रेत उत्खनन नहीं होता था. वहाँ मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की गई थी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.