आकांक्षी विकासखंड मैनपुर में कुपोषण दूर करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को कुपोषण मुक्त अभियान को लेकर युनिसेफ टीम के नेतृत्व में महिला बाल विकास एवं आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका निर्माण, स्तनपान को बढावा देना, सैम बच्चो की पहचान एवं प्रबंध के संबंध मे जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला सलाहकार यूनिसेफ सुश्री चित्रा साहू, जिला पोषण समन्वयक सुरभी तिवारी, आयुष विभाग के डॉक्टर सुमन बागची एवं आकांक्षी विकासखंड फेलो निखलेश कुमार वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने, कुपोषित बच्चो की पहचान एवं देखभाल पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला सलाहकार यूनिसेफ सुश्री चित्रा साहू ने बताया कि मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाना है जिसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करनी होगी सभी आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चो का सही तरीके से वजन ले उनकी पूरी जानकारी लेकर पंजीयन करना है फिर मुहिम चला कर कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल करते हुए उनको कुपोषण मुक्त बनाना है जिला कॉर्डीनेटर सुरभी तिवारी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कुपोषण दूर करने के लिये प्रारंभिक चरण से हमे ध्यान देना चाहिए जन्म के समय सही समय पर स्तनपान, सैम प्रबंधन के तहत पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनके खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ऐसे गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है साथ ही साथ मैनपुर विकासखंड को कुपोषण मुक्त किया जा सकता है हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने प्रभावी प्रयास करें।

सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चे एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके पोषण पुनर्वास केंद्र भर्ती कराएं। आयुष विभाग के डॉक्टर सुमन बागची ने बताया कि मैनपुर ब्लॉक में कोई भी बच्चा कुपोषण से ग्रसित न हो, सभी बच्चे स्वस्थ एवं कुपोषण मुक्त हो ये निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए है कुपोषित बच्चों को पोषाहार व विशेष देखभाल के माध्यम की जरूरत होती है सही समय पर ऐसे बच्चो का चिन्हांकित कर उनके खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान प्रशिक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया, कुमारी साहू, कविता ठाकुर, दसमत भारती, रजिया हसन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रुक्मणी साहू, हेमिन निर्मलकर, शैलेंद्र मरकाम, बबीता ठाकुर, योगेश्वरी सोनवानी, मनीष साहू, भामेश्वरी ध्रुव, रामेश्वरी ध्रुव, कौशल्या नागेश, रेखा यादव, श्रीमती कमला भट्ट, ममता बांकुरे, कमला यादव, सरिता ध्रुव, बिलासो ध्रुव, डुलेश्वरी निषाद, प्रेमलता सिन्हा, सरोज चतुर्वेदी, बिंदा बाई, श्रीमती लक्ष्मी बाई, भागबती, कुंती सांडे, पूर्णिमा शर्मा, सोहद्रा कोमर्रा, सुशीला, प्रेम बाई, सीता बाई, मेहतरीन, सुरेखा बाई, दुलारी पटेल, धनेश्वरी, सुमिन सोरी, यशवंतीन, देव कुंवर, सावित्री निषाद, सुनील पटेल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।