टाइल्स फिटिंग करने वाले मजदूर के जन धन खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन! साइबर पुलिस का भी चकराया दिमाग, 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

Chhattisgarh Crimes

डोंगरगढ़. एक टाइल्स फिटिंग करने वाले मजदूर के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन की बात सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। एक ऐसा ही मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से सामने आया है, जहां टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर के जनधन बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई। अब ये पैसा इस मजदूर के खाते में कैसे आया और किसे भेजा जा रहा था, यह जानने के लिए साइबर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही, 7 अन्य युवाओं को भी भारी भरकम ट्रांजेक्शन की वजह से हिरासत में लेकर रायपुर में पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इन युवकों पर अवैध रूप से बैंक खाते उपलब्ध कराने और उनमें भारी मात्रा में लेनदेन करने का आरोप है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इन खातों का उपयोग सट्टेबाजी और जुए के पैसों के लेनदेन के लिए किया जा रहा था। साइबर पुलिस ने उन खातों पर विशेष निगरानी रखी, जिनमें अत्यधिक ट्रांजेक्शन हो रहे थे, और संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जो अवैध रूप से बैंक खाते उपलब्ध कराने में शामिल पाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि महादेव सट्टा और अन्य ऑनलाइन जुआ नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्रवाई के बाद डोंगरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर ऑनलाइन जुआ नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।