राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारी इस तबादला सूची में शामिल हैं. इस सूची में स्वास्थ्य मंत्री के OSD संजय मरकाम का नाम भी शामिल है.

इसके साथ ही तीन अधिकारियों का ट्रांसफर निरस्त करते हुए यथावत पादिस्थापित किया गया है जिसमें शिव कुमार बनर्जी को अपर कलेक्टर बिलासपुर, महेश शर्मा और रमेश कुमार मोर को डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ बनाया गया है.

वर्तमान में शिव कुमार बनर्जी उप सचिव मंत्रालय, महेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर और रमेश कुमार मोर को डिप्टी कलेक्टर खैरागढ़ के पद पर पदस्थ हैं.

Exit mobile version