मौसम बदलने के साथ संक्रमण भी होगा हावी, आपकी सावधानियां ही आपका बचाव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर में बायोकेमेस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफसर डा. सुदामा राठौर ने बताया कि त्योहारी सीजन और मौसम में बदलाव के साथ फ्लू, वायरल आदि के मरीजों की संख्या बढ़ती है। इस बीच कई तरह के संक्रमण और बीमारियां भी लोगों को घेर लेती हैं। स्थिति यह हो सकती है कि एक जैसे लक्षण की वजह से बीमारियां समझ में न आएं और आप अधिक बीमार पड़ जाएं।

ऐसे में सर्दी, खांसी समेत वायरल फीवर आदि के लक्षण नजर आने पर सबसे पहले चिकित्सक की सलाह से जांच कराएं और चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही दवाएं लें। कोरोना संक्रमण के कई ऐसे मरीज हैं, जो लक्षण नजर आने पर खुद ही डाक्टर बनकर मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीद कर खा लेते हैं। इसमें उनका ही नुकसान है। बीमारियां कुछ भी हो सकती हैं। अलग दवाएं खाने से इसके साइड इफेक्ट भी नजर आएंगे। इसलिए ऐसे मामलों में जागरूकता बेहद जरूरी है।

मास्क और शारीरिक दूरी है भरोसेमेंद दवा

डा. सुदामा ने कहा कि वर्तमान में संक्रमण को लेकर जरूरी एहतियात और बचाव ही आपको सुरक्षित रख सकता है। इसके लिए शारीरिक दूरी, मास्क, किसी भी वस्तु या अन्य के संपर्क में आने पर साबुन से हाथ धोने नियम का पालन करना जरूरी है। अभी कोरोना वैक्सीन या दवाएं उपलब्ध नहीं है। सिर्फ मास्क और शारीरिक दूरी जैसे सावधानियां भरोसेमंद दवाएं हैं।