आज के जीवन में वृक्षारोपण का होना बहुत जरूरी हैं : द्वारिकाधीश

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव ने शिरकत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का पुष्पगुच्छ, फुल माला तथा बेज लगाकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व जैसे ही संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव का काफिला पहुंचा तब राष्ट्रीय राजमार्ग से मुख्यातिथि को पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गये।

Chhattisgarh Crimes

शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने अशोक वृक्ष का पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।यहां पर विभिन्न प्रजाति के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर द्वारिकाधीश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण की महती आवश्यकता है।वृक्ष से ही पर्यावरण के संतुलन के साथ-साथ मानव जीवन के लिए आक्सीजन प्राप्त होता है।श्री यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल संचालन का नतीजा है कि कोरोना काल में प्रदेश में कहीं भी आक्सीजन का कमी नहीं होने दिया जबकि छत्तीसगढ़ ने अन्य राज्यों को भी आक्सीजन भिजवाया है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यहां के छात्र-छात्राएं अध्ययन-अध्यापन को दिलचस्पी के साथ कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करें ताकि प्रदेश व देश की सेवा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायें व क्षेत्र के गौरव बढ़ायें।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शिव उपाध्याय द्वारा रखे गये व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने, रंगमंच के छत निर्माण की मांगों पर संसदीय सचिव ने पूरा करने का आश्वासन दिये हैं। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे शिव उपाध्याय सहित विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता मनोहर ठाकुर, भुवन साहू, तेजन चन्द्राकर तथा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर साहू ने भी संबोधित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यअतिथि द्वारिकाधीश यादव को प्रकृति संरक्षण, प्रकृति संवर्धन के लिए प्रतीक चिन्ह ससम्मान भेंट किया गया। तथा कार्यक्रम अध्यक्ष शिव उपाध्याय सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। आभार प्रगट प्रभारी प्राचार्य संदीप साहू तथा संचालन अध्यापक नवीन बरिहा ने किया।

इस अवसर पर मिनेश्वर साहू, प्रदीप यादव, कांति तिवारी, सरपंच डॉ.राजेन्द्र शर्मा, गणेश साहू, गोपी साहू, इंतीलाल साहू, मेष साहू, महबूब खान, गिरवर साहू, नरेन्द्र जैन, हरिशंकर यादव, दिनेश साहू, शशांक श्रीवास, समीर खान, राजू चन्द्राकर, बड़ा खान, करतार नायक,ललिता साहू, जयमुनी साहू,सुकालू साहू, खरियाररोड से मोहन डागा, टेमरी विद्यालय के अध्यापक गण मदन पटेल, नागेन्द्र पांडे, चन्द्र कुमार मार्कण्डे, सर्व श्रीमती गीता देवी मंछोड़े, ऋचा शर्मा, उषा बारले, महेश्वरी साहू सहित छात्र-छात्राएं व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।