मदनवाड़ा नक्सली हमले की 13वीं बरसी पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। मदनवाड़ा कोरकोट्टी नक्सल हमले की 13वीं बरसी पर मंगलवार को नक्सल हमले में शहीद तत्कालीन एसपी विनोद चौबे और 29 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 12 जुलाई 2009 को कोरकोट्टी और मदनवाड़ा में घात लगाकर नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया था।

इस घटना में स्व. चौबे समेत पुलिस विभाग के 29 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस घटना के बाद हर साल पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है। स्थानीय पुलिस लाइन में आज शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीदों को याद करते लोगों की आंखे भर आई। शहीदों के परिजन भी इस लोमहर्षक घटना को याद करते बिलख पड़े। आज पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हुए राजनीतिक, गैर राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्थानीय पुलिस लाइन में शहीदों की तस्वीर के सामने श्रद्धासुमन के फूल अर्पित किए गए।

इस दौरान शहीदों की याद में देशभक्ति गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। शहीदों को स्मरण करने के दौरान परिजनों की आंखे भर गई। शहीदों के माता-पिता, पत्नी व रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई। शहीदों के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए वहां उपस्थित परिजनों और लोगों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की।