बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कसडोल के ग्राम दर्रा के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं खून से सड़क लाल पड़ी है.
बताया जा रहा है कि टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
अज्ञात ट्रक घटना कारित कर मौके से फरार है. पुलिस तलाश कर रही है. मोटर साइकिल सवार मृत युवकों से मिले मोबाइल के आधार पर कसडोल पुलिस घरवालों की पता तलाश में जुटी है. कसडोल पुलिस दोनों मृत युवकों के शव को मरच्युरी भेजकर जांच में जुटी है.