ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की मौत, 13 लोगों की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर. कृषि फार्म में काम करने के बाद मजदूर पिकअप से घर लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में पिकअप को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हुए हैं. सभी मजदूर ओडिशा के हैं. यह हादसा राजनगर में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, रोहित चावडा के कृषि फार्म में हर दिन ओडिशा से दर्जनों मजदूर आते हैं. उन्हें काम के लिए एक ही पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है और शाम को काम खत्म होने के बाद उसी ओवरलोड वाहन से घर भेजा जाता है. इस वाहन में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी सफर करते हैं, जिससे सुरक्षा का खतरा और बढ़ जाता है. इसी लापरवाही के कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है.

ट्रक की टक्कर से पिकअप में बैठे 16 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल बकावंड ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी. बाकी 13 मजदूरों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. इनमें से 9 घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.