ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

धरसींवा। अतिक्रमण से संकीर्ण हुए सर्विस रोड और भारी वाहनों की पार्किंग बन चुके सिक्स लेन में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई.

यह मामला सिलतरा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान नेतराम देवांगन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी तीन बेटियां हैं. मामले मि कार्रवाई करते हुए सिलतरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि सांकरा में टाटीबंध फोरलेन पुल के आसपास सिक्स लेन को भारी वाहनों ने पार्किंग स्थल बना लिया है, जबकि सिक्स लेन के किनारे बनी सर्विस रोड पर औद्योगिक वाहन दौड़ते हैं और जिन लोगों को अपने दुकान और मकान का मुआवजा मिल चुका है. उन्होंने फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Exit mobile version