शौच गए बुजुर्ग को दंतैल हाथी ने कुचला, हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कहीं वे फसलों को तो कहीं मकानों और लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे ही देर रात मानपुर के मिजगांव में एक दंतैल हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इससे उसकी हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल लगातार जगह-जगह विचरण कर रहा है। देर रात दंतैल हाथी मानपुर के मिजगांव पहुंचा। वहां 70 वर्षीय खबल लाल कौशिक अपने घर से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए निकला हुआ था।

इस दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले कि फॉरेस्ट अमला और जिला प्रशासन अलर्ट होकर मिजगांव में पहुंचता, दंतैल हाथी ग्राम साल्हे, तोलूम की ओर तेजी से आगे बढ़ गया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वन अमला भी कार्रवाई में जुट गया है।