26 लाख रुपए के 477 नग हीरे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। महासमुंद पुलिस ने 26 लाख 50 हजार के बहुमूल्य रत्न हिरा के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न आकार के 477 नग महुमूल्य हिरे को जप्त कर लिया है साथ ही धारा 379 के तहत आरोपियों को जेल भी भेज दिया है.

दरअसल महासमुंद पुलिस को मुखबिर से लगातार सुचना मिल रही थी की कोमाखान बागबाहरा क्षेत्र में भारी मात्रा मे बहुमूल्य रत्न हिरा जैसे का अवैध व्यापार जारी है और दीगर राज्यों व गरियाबंद जिले के बेहराडीह पायलीखंड क्षेत्रों से हिरा लाकर बागबाहरा कोमाखान और महासमुंद मे खपाया जा रहा है. जिसपर महासमुंद पुलिस ने ऐसे गोरखधंदे करने वालो के पीछे लग गईं तभी मुखबिर की सूचना पर ओड़िसा बॉर्डर के ग्राम रेवा से 2 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा और ज़ब उनकी तालासी ली गईं तो सफ़ेद रंग के कागज से लिपटा 477 नग 26 लाख 50 हजार मूल्य के महुमूल्य रत्न हिरा को जप्त कर लिया.

आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गईं तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और जानकारी दी की फकीर मेहेर दिव्यरंजन बेहेरा यह दोनों बलांगीर. नुआपाड़ा उड़ीसा के रहने वाले है और गरियाबंद जिले के बेहराडीह पायलीखंड से हिरा लाकर ग्राहक तलाशना बताये साथ ही जप्त हिरे के दस्तावेज भी आरोपि पुलिस को नहीं दे पायी.

आपको बता दे की गरियाबंद जिले के पालयिखंड खदान से हिरा उत्खनन किया जाता है. जिसे चोर चोरी कर बेचने का काम करते है. हिरे की डिमांड मुंबई सूरत के मार्केटो मे काफी होती है जिसे तरासने के बाद हिरे की किमत दुगुना हो जाती है. फिलहाल महासमुंद पुलिस ने आरोपियों को धारा 379 जौफ्ता फौजदारी के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.