तेज रफ्तार 2 बाइक की भिडंत, पीछे बैठे युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर चांपा। दर्दनाक हादसे में एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। तेज रफ्तार दो बाईकों में जोरदार भिडंत हो गयी। घटना में दो अन्य बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के मधुकर पेट्रोल पंप के पास की है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो बाइक की टक्कर में पीछे बैठे युवक का सिर कटकर 20 मीटर दूर जा गिरा। एक की हालत गंभीर है।

पामगढ़ के नेवरा बंध निवासी संतोष कुमार सुमन अपने दोस्त राहुल सूर्यवंशी के साथ उसकी ससुराल खैरा गया था। वहां से दोनों दोपहर में लौट रहे थे। बाइक राहुल चला रहा था और संतोष पीछे बैठा था। अभी वे पामगढ़ में मधुकर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालक उछलकर दूर जा गिरे। हादसा होते देख लोग घटना स्थल की ओर भागे तो उनके होश उड़ गए।

संतोष का सिर धड़ से अलग हो चुका था और करीब 15-20 मीटर दूर पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि बाइक की हेडलाइट के ऊपर लगे वाइजर से संतोष का सिर धड़ से अलग हुआ है। हालांकि दोनों ही बाइक पर खून के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं। शिवरीनारायण निवासी गुलशन के सिर पर चोट लगी है। राहुल और गुलशन दोनों को एंबुलेंस से पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गुलशन की हालत गंभीर देख उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।